नया क्या है?
कनिष्ठ अभियंता एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर की तैनाती से सम्बंधित उपरोक्त निविदा के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए चयनित निविदादाता की वेबसाइट www.avsm.co.in पर संपर्क किया जा सकता है

हमारे बारे में

भारत की 70 प्रतिशत से अधिक जनता गावों में निवास करती है। ग्रामीणों से ग्राम सभा व ग्राम पंचायत अस्तित्व में आती है । प्राचीन काल से ही ग्रामीण विकास तथा न्याय व्यवस्था पंचायत आधारित रही है । भारत के इतिहास में वे ही शासन व्यवस्थाएँ सफल रहीं जिनकी पंचायत आधारित न्यायिक व्यवस्था अच्छी रही हैं। गांधी जी के सपनो के भारत का मूल भी ग्रामीण स्वशासन की सशक्तता ही था।

73 वे संविधान संशोधन के द्वारा पंचायतीराज व्यवस्था को एक नया रूप देते हुए पंचायतों को संवैधानिक दर्ज़ा दिया गया । इससे पंचायतीराज संस्थाओं के माध्यम से आम ग्रामीण समुदायों के लिए भागीदारी का मार्ग खुल गया है ।

उत्तराखंड राज्य में पंचायतों के सशक्तिकरण हेतु अनेको योजनाऐ संचालित की जा रही हैं। केन्द्र सरकार के सहयोग एवं राज्य सरकार के माध्यम से संचालित की जा रही इन लाभकारी योजनाओं के अच्छे परिणाम मिलने लगे हैं । पंचायतीराज विभाग का प्रयास हैं कि गावों के आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं के लाभ मिल सके।

अधिक जानकारी

नक्शा

आज का मौसम

माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड
श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी
माननीय पंचायती राज मंत्री, उत्तराखंड
श्री अरविन्द पाण्डेय जी

  • NIT
  • Technical Bid Docs
  • Corrigendum
  • Corrigendum 2
  • Technical Evaluation
  • Financial Evaluation
  • Award Of Contract
  • कनिष्ठ अभियंता एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर की तैनाती से सम्बंधित उपरोक्त निविदा के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए चयनित निविदादाता की वेबसाइट www.avsm.co.in पर संपर्क किया जा सकता है





    पंचायती राज विभाग में संचालित योजनायें