क्षेत्र पंचायत विकास निधि

क्षेत्र पंचायत विकास निधि

क्षेत्र पंचायतों को क्षेत्र पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में समान रूप से कार्य कराये जाने के उद्देश्य से शासन द्वारा धनराशि इस योजना के अन्तर्गत स्वीकृत की जाती है। मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा के क्रम में वर्ष 2005-06 से प्रत्येक वर्ष क्षेत्र पंचायतों में विकास कार्य हेतु 25 लाख रू0 प्रति विकास खण्ड की दर से धन आवंटित किया जाता रहा है। वर्ष 2012-13 में इस मद में 35 लाख रू0 प्रति विकास खण्ड की दर से कुल 33.25 करोड़ रू0 क्षेत्र पंचायतों को उपलब्ध कराने का निर्णय हुआ है किन्तु आय-व्ययक वर्ष 2015-16 में मात्र 720 लाख का आवंटन किया गया। इन राशियों से सभी 3266 क्षेत्र पंचायतों में विकास कार्य कराये जाते हैं।

अधिक जानकारी

दिशानिर्देश क्षेत्र पंचायत विकास निधि बजट आवंटन वर्ष 2016 - 2017 क्षेत्र पंचायत निधि के आहरण - वितरण के सम्बन्ध में निर्देश