पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार

    1. राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार (RGGS)-

    भारत सरकार द्वारा यह योजना वर्ष 2011-12 से प्रारम्भ की गयी है। इस योजना के अन्तर्गत प्रति वर्ष ग्राम सभा/ग्राम पंचायत की बैठकें नियमित रूप से आयोजित करने, सामाजिक सुधार के कार्य करने वाली एवं अपने से सम्बन्धित अन्य उल्लेखनीय कार्य, क्रियाकलापों के आधार पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली राज्य से एक ग्राम सभा का निर्धारित प्रक्रिया के आधार पर चयन किया जाता है।

    वर्ष 2015-16 में मूल्यांकन वर्ष 2014-15 के सापेक्ष राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य से ग्राम पंचायत निनूस, विकास खण्ड चकराता जनपद देहरादून को राष्ट्रीय पंचायत दिवस 24 अप्रैल 2016 के अवसर पर भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया है।

    2. पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार (PSP) -

    पपंचायतीराज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पंचायतों को सशक्त एवं उत्तरदायी बनाने हेतु यह योजना वर्ष 2011-12 से पंचायत सशक्तीकरण एवं जवाबदेही प्रोत्साहन योजना के रूप में प्रारम्भ की गयी है। वर्तमान में यह पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार (PSP) योजना के रूप में भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य उत्कृष्ट कार्य यथा ग्राम सभा/ग्राम पंचायत की नियमित बैठकें, पंचायत कर वसूली, पंचायतो द्वारा अपने स्वयं के श्रोतों से अपने आय बढ़ाना तथा आय उपार्जन करने वाली परिसम्पत्तियों का सृजन करना, पंचायत क्षेत्र में शुद्ध पेयजल, पथप्रकाश, जल निकासी, स्वच्छता आदि की व्यवस्था, जन्म-मृत्यु का शतप्रतिशत पंजीयन करना, बच्चों का स्कूल तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीयन, बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण, वृक्षारोपण, प्रदूषण नियन्त्रण, लिंग अनुपात सुधारना, घरेलू हिंसा रोकना, शिक्षा एवं सार्वजनिक वितरण प्र्रणाली का सुधार एवं कार्यों आदि में पारदर्शिता लाने वाली पंचायतों को प्रोत्साहित कर पंचायतों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करना है। इस योजना के अन्तर्गत प्रतिवर्ष उत्कृष्ठ कार्य करने वाली तीनों स्तर की पंचायतों (1 जिला पंचायत, 02 क्षेत्र पंचायत एवं 04 ग्राम पंचायत) का एक निर्धारित प्रक्रिया के आधार पर चयन किया जाता है। इस योजना में भाग लेने हेतु इच्छुक पंचायतों को अंक आधारित भारत सरकार द्वारा निर्धारित ऑन लाईन प्रश्नावली भरकर प्रस्तुत करनी होती है।

    पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार के अन्तर्गत वर्ष 2015-16 में मूल्यांकन वर्ष 2014-15 के सापेक्ष उत्तराखण्ड राज्य से निम्न पंचायतों को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया है

    वर्ष 2015-16

    क्र.सं.

    पंचायत पंचायत का नाम विकास खण्ड का नाम जनपद

    1

    जिला पंचायत टिहरी - टिहरी

    2

    क्षेत्र पंचायत बेतालघाट बेतालघाट नैनीताल

    3

    क्षेत्र पंचायत बागेश्वर बागेश्वर बागेश्वर

    4

    ग्राम पंचायत हल्दूचौरदीना हल्द्वानी नैनीताल

    5

    ग्राम पंचायत कन्धाला रामनगर नैनीताल

    6

    ग्राम पंचायत कुकरेडा मोरी उत्तरकाशी

    7

    ग्राम पंचायत निनूस चकराता देहरादून

    3. मनरेगा (MGNREGS) पुरस्कार -

    मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में अच्छे कार्य करने वाली ग्राम पंचायतो को योजना अन्तर्गत पुरस्कृत किया जाता है। यह पुरस्कार पंचायती राज मंत्रालय भारत सर्कार की संस्तुतियों पर ग्राम विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है

    पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार हेतु मार्ग निर्देश